पोर्टब्लेयर: आईएनएलसीयू एल-51 को आज पोर्ट ब्लेयर में नौसेना में शामिल किया गया। अंडमान और निकोबार नौसेना कमान के कमांडर वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने इसे नौसेना में शामिल किया। इस अवसर पर वारशिप प्रोडक्शन एंड एक्विजिशन के नियंत्रक वाइस एडमिरल दिलीप देशपांडे, रियल एडमिरल वी.के. सक्सेना (अवकाश प्राप्त), जीआरएसई के सीएमडी समेत भारतीय नौसेना के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।
यह एलसीयू एमके IV श्रेणी के आठ पोतों में से पहला पोत है। इसे मेसर्स गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता ने बनाया है। यह दो 30 एमएम सीआरएन-91 तोपों से सुसज्जित है, जिसे आयुध फैक्टरी मेडक ने तैयार किया है। पोत पर नियंत्रण और तेज कार्रवाई के लिए इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम भी मौजूद है।

Related Items:Bimal Verma, Commander, Indian navy, INLCU L-51, Rakshak News, Vice Admiral, आईएनएलसीयू एल-51, कमांडर, बिमल वर्मा, भारतीय नौसेना, रक्षक न्यूज, वाइस एडमिरल
Recommended for you
Comments