नई दिल्ली। मुम्बई में नौसेना का अस्पताल INHS अस्विनी सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा का नम्बर एक अस्पताल घोषित हुआ है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अस्पताल को 2016 की रक्षा मंत्री ट्राफी और ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया। ट्राफी अस्पताल के सर्जन रियर एडमिरल रवि कालरा ने ली। दक्षिण कमान के कमान अस्पताल, पुणे और उत्तर कमान के कमान अस्पताल, उधमपुर को संयुक्त रूप से दूसरे नम्बर के बेहतरीन अस्पताल का सम्मान हासिल हुआ।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अस्पताल के सर्जन रियर एडमिरल रवि कालरा को 2016 को ताम्रपत्र देते हुए
इस मौके पर रक्षा मंत्री ने सैन्य चिकित्सा सेवा के कार्मिकों के उत्साह और ऊर्जा से ओतप्रोत होकर काम करने के जज्बे की तारीफ़ की। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस सेवा में भर्ती कार्मिक इस सिलसिले को जारी रखेंगे।
रक्षा मंत्री ट्राफी 1989 में शुरू की गई थी। सेना के अलग-अलग अंगों के अस्पतालों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा की शुरुआत करना इसका मकसद था। भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के अलावा अन्य सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।
