नई दिल्ली। इंडियन आर्मी की मेजर कुमुद डोगरा ने अपनी नन्ही बेटी के साथ अपने पति विंग कमांडर डी वत्स को अंतिम विदाई दी। उनकी बेटी केवल चार दिन की थी जब 15 फरवरी को असम के मजोली में ‘इंडियन एयर फोर्स’ का माइक्रोलाइट टू-सीटर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें उनके पति की मौत हो गई थी।
सोशल मीडिया पर उनकी वह फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें वह अपने बच्चे को गोद में उठाए आगे बढ़ रही हैं। लोग उन्हें और उनके इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
मेजर कुमुद के लिए यह किसी सदमें से कम नहीं था लेकिन सलाम है उस जज्बे को जो एक पत्नी और एक मां से बढ़कर एक जांबाज अफसर की तरह अपनी नन्हीं बेटी को लेकर अपने पति को आखिरी सलामी देने पहुंची।
वह जानती थीं कि एक फौजी दूसरे फौजी को किस तरह विदा करता है। वह अपने पति के अंतिम रस्म निभाने के लिए खुद पूरी फौजी वर्दी में नन्हीं बेटी को हाथ में लिए अंत्येष्टि स्थल पर पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ उनके करीबी भी मौजूद थे।
