नई दिल्ली। बैंगलुरु में 20 से 24 फरबरी तक आयोजित होने वाली अंतरिक्ष वैमानिकी रक्षा प्रदर्शनी एरोइंडिया- 2019 के लिये यहां एक नई डिजाइन की गई वेबसाईट लांच की गई।AEROINDIA.GOV.IN वेबसाइट पर प्रदर्शनी में भाग लेने वाली कम्पनियां और विजिटर अपना पंजीकरण कर सकेंगे।
एरो इंडिया रक्षा प्रदर्शनी का 12वां संस्करण बैंगलुरु के यलाहंका वायुसैनिक अड्डे पर आयोजित होगा। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में दुनिया की अग्रणी रक्षा व वैमानिकी कम्पनियां अपने नवीनतम रक्षा उत्पाद पेश करेंगी। एरो इंडिया रक्षा प्रदर्शनी में चालीस से अधिक देशों के आला रक्षा व सैन्य अधिकारी आते हैं इसलिये अंतरराष्ट्रीय रक्षा कम्पनियों के लिये अपने उत्पाद पेश करने का यह अच्छा मौका होगा।
एरो इंडिया की वेबसाइट पर पंजीकरण के लिये विजिटर और प्रदर्शक फीस का भुगतान कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर कई विदेशी मुद्राओं में भुगतान की सुविधा होगी। इस वेबसाइट पर एऱो इंडिया के बारे में सेमिनारों, बैठकों, प्रेस वार्ताओं आदि के बारे में सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
