1930 के दशक में भारतीय वायुसेना का हिस्सा बना और कई लड़ाईयां लड़ चुका डकोटा विमान एक बार फिर भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने जा रहा है। इस युद्धक विमान ने 1947 और 1971 में हुए भारत -पाक युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी, इन लड़ाइयों में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। एक लम्बे अरसे के बाद डकोटा की फिर से वापसी पर आइये जानते हैं इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातें-
कबाड़ में पहुंच चुका था यह विमान
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह विमान कबाड़ हो चुका था जिसकी मरम्मत कराने का श्रेय राज्यसभा सांसद राजीव चन्द्रशेखर को जाता है। यह विमान वायुसेना को उन्होंने तोहफे में दिया है। एक कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ को इस विमान से संबंधित सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं उम्मीद कि जा रही है कि यह विमान मार्च माह में वायुसेना के बड़े में शामिल हो जाएगा ।

Related Items:1971 भारत पाक वार, Indian Air Force, अमेरिका, द्वीतीय विश्व युद्ध, फ्रांस, बांग्लादेश, बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम, भारत-पाक युद्ध 1947, भारतीय वायुसेना, राजीव चंद्रशेखर
Recommended for you
Comments