लंदन (पीटीआई)। भारत ने सेना के लिए 3.4 मिलियन पाउंड (करीब 30 करोड़ रुपये) के मिलिट्री बैंड तथा अन्य संगीत उपकरण ब्रिटिश कंपनी से खरीदे हैं।
वाद्य यंत्रों से जुड़ा यह साजो-सामान भारतीय सेना के 47 रेजीमेंट सेंटरों में भेजा जाएगा। कुल 15 हजार उपकरणों में मिलिट्री बैंड के अलावा बैग पाइप बैंड और वाद्य यंत्र शामिल हैं।
इन उपकरणों को निर्यात करने वाली कंपनी ब्रिटिश बैंड इंस्ट्रूमेंट कंपनी (BBICO) ने कहा कि इकरारनामा के अनुसार संगीत उपकरणों को सुपुर्द कर दिया गया है। अपने यहां की कंपनी के इस निर्यात पर ब्रिटिश सरकार ने खुशी जाहिर की है।
ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग की राज्य मंत्री बैरोनेस फेयरहेड ने इसे ब्रिटेन से निर्यात का एक शानदार नमूना बताया।

Related Items:army, British company, featured, india, Military bands, musical instruments, Rakshak News, ब्रिटिश कंपनी, मिलिट्री बैंड, संगीत उपकरण
Recommended for you
Comments