नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर आए दिन हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि इन हरकतों को माफ नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान जो कर रहा है ये उसकी मूर्खता को दर्शाता है। अहीर ने आगे कहा कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया जाएगा, छोड़ेंगे नहीं।
We will not forgive Pakistan's actions. It will prove to be Pakistan's foolishness and will cost them dearly: Hansraj Ahir, Minister of State Home Affairs on ceasefire violations by Pakistan pic.twitter.com/86LT5CGQD4
— ANI (@ANI) February 5, 2018
वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय सेना अपने सैनिकों की शहादत का जवाब देगी। हमें सेना के शौर्य पर पूरा यकीन है।
पाक का बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन
पाकिस्तान की तरफ से रविवार से ही बॉर्डर पर सीजफायर उल्लंघन किए जा रहा है और वह भारतीय सीमा में सेना की पोस्टरों के अलावा रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रहा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में भारतीय सेना ने एक कैप्टन समेत चार जवानों को खो दिया है। जो सीमा पर पाकिस्तान की नापाक साजिश का शिकार हो गए और वीरगति को प्राप्त हुए।
