चंडीगढ़: हरियाणा में सैनिक और अर्द्ध सैनिक कल्याण निदेशालय का गठन किया गया है। कार्यालय का कामकाज देखने के लिए जिला स्तर पर अधिकारी नियुक्त होंगे।
शुक्रवार को सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इस निदेशालय में राज्य सैनिक बोर्ड की शाखाएं भी होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य सैनिक बोर्ड के सचिव को सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का निदेशक पुन: नामित किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला स्तर का जिला सैनिक बोर्ड को भी जिला सैनिक अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का नाम दिया गया है और जिला सैनिक बोर्ड के सचिव को जिला सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण अधिकारी का नाम दिया गया है।

Related Items:Haryana, Military-Semi-Military Welfare, Rakshak News, रक्षक न्यूज, सैनिक-अर्द्ध सैनिक कल्याण निदेशालय, हरियाणा
Recommended for you
Comments