पलवल। भारतीय नौसेना सप्ताह समारोह के मद्देनजर भारतीय नौसेना की ओर से पलवल के गांव अमरपुर के एक विद्यालय में 1 से 3 दिसंबर, 2018 तक एक फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में नौसेना अस्पताल के विभिन्न रोगों के 13 विशेषज्ञ चिकित्सक परामर्श दे रहे हैं, जिनमें मेडिकल एक्सपर्ट, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, आई स्पेशलिस्ट, नाक, कान और गला विशेषज्ञ, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डेंटल एक्सपर्ट, स्कीन एक्सपर्ट शामिल हैं।
शिविर के दौरान लैब सुविधा, अल्ट्रासोनोग्राफी, ECG तथा गर्भाशय कैंसर की जांच तथा निदान हेतु पैप स्मीयर जांच सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ शिविर में एक मोबाइल लैब स्थापित की गई है जिसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, क्रिएटिनिन और कोलेस्ट्रोल टेस्ट की सुविधा लोगों को दी जा रही है।

Related Items:featured, Free Health Camp, Indian Navy Week, Rakshak News, आयोजन, भारतीय नौसेना सप्ताह, मद्देनजर फ्री हेल्थ शिविर
Recommended for you
Comments