नई दिल्ली। बर्फीले पहाड़ों पर तैनात सेना के जवानों के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधआन एवं विकास संगठन) ने विशेष किस्म के चिकन बिस्कुट, थकान रोधी तुलसी बार, प्रोटीन युक्त मटन बार विकसित किए हैं। शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने बताया कि रक्षा अनुसंधआन एवं विकास संगठन ने कई तरह के पौष्टिक और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ बनाए हैं।

DRDO ने विशेष किस्म के चिकन बिस्कुट, थकान रोधी तुलसी बार, प्रोटीन युक्त मटन बार विकसित किए (फाइल फोटो)
इन खाद्य पदार्थों में मिश्रित अनाज, अंडे-प्रोटीन, आयरन और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ, प्रोटीन आधारित चाकलेट और चिकन काठी रोल शामिल है।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि डीआरडीओ में फूड प्रोडक्शन की कोई यूनिट नहीं है, इसलिए इन सभी प्रोडक्टस और तकनीक को बड़े पैमाने पर विस्तार देने के लिए अलग-अलग इंडस्ट्री को भेजा जाएगा।
