लखनऊ। जासूसी के संदेह में नागपुर से गिरफ्तार किए डिफेंस रिसर्च के सिस्टम इंजीनियर ने स्वीकार किया है कि उसने हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला के कंप्यूटर से गोपनीय फाइलें चुराई हैं। यह बात उसने ATS से हुई पूछताछ में स्वीकार की है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ATS के एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रयोगशाला के उस कंप्यूटर को सील कर दिया गया है। निशांत के सील किए गए कंप्यूटर तथा लैपटॉप से मिले फाइलों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
खबर है कि एटीएस टीम आरोपी इंजीनियर को ट्रांसजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ पहुंच चुकी है। उधर आगरा और कानपुर में जिन संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है उसके आधार पर इस इंजीनियर से पूछताछ किए जा सकते हैं।
उधर जलपाईगुड़ी से मिली खबर के मुताबिक, ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत की जानकारी विदेश पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में बुधवार को अलीपुर द्वार जिले के मदारीहाट निवासी रफीकुल इस्लाम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से DRDO का एक किट मिला है।
