देश में बनी स्वदेशी बोफोर्स ‘धनुष’ तोप सेना में शामिल हो चुका है। भारतीय सेना को देसी बोफोर्स मिल जाने के बाद निश्चित ही सेना की ताकत में इजाफा होगा। देसी तोप के रूप में बहुप्रतिक्षित धनुष 155 MM X 45 कैलिबर गन प्रणाली से मारक क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि धनुष तोप की प्रणाली 1980 में प्राप्त बोफोर्स पर आधारित है। आज हम बताने जा रहे हैं धनुष तोप से जुड़ी खास खूबियां-
भारतीय सेना को मिलेगी कुल 114 धनुष तोपें
धनुष को बोफोर्स की तर्ज पर जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। भारतीय सेना ने 114 धनुष तोपों का ऑर्डर दिया है।

Related Items:army shot, Bofors, Cannons, featured, Indian Army, भारतीय सेना, स्वदेशी बोफोर्स
Recommended for you
Comments