नई दिल्ली। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरुवार को राम मंदिर के शिलान्यास पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के निंदात्मक बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि भारत के अंदरूनी मामले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया हमने देखी है।
यहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के मामलों में दखल देने और टिप्पणी करने से बचना चाहिये और साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले बयान नहीं देने चाहिये। प्रवक्ता ने कहाकि हालाकि जो देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी राष्ट्रीय नीति का हिस्सा मानता हो और अपने अल्पसंख्यकों को धार्मिक अधिकारों से वंचित रखता हो , उसके द्वारा इस तरह की टिप्पणी हैरान नहीं करती लेकिन फिर भी इस तरह की टिप्पणियां खेदजनक है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत में राम मंदिर के शिलान्यास पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अल्पसंख्यक समुदाय को भड़काने वाला बयान दिया था।
