नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्रियों के साथ टू प्लस टू वार्ता के लिये अमेरिका गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया के सबसे बड़े नौसैनिक अड्डे के अलावा अमेरिकी नेवल एयर स्टेशन पर न केवल एफ-18 ल़ड़ाकू विमान का उड़ान प्रदर्शन देखा बल्कि उन्हें निमित्ज वर्ग के विमानवाहक पोत का भी दौरा कराया गया। इन स्टेशनों के दौरे के बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि उनके दौरे से भारत औऱ अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा सम्बन्ध उजागर होते हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि ये रिश्ते आने वाले सालों में औऱ मजबूत होंगे।
यहां मिली जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ने नेवल एयर स्टेशन ओसियाना औऱ नेवल स्टेशन नोरफोक का दौरा किया। नेवल एयर स्टेशन ओसियाना के दौरे में राजनाथ सिंह ने बोईंग मोबाईल फ्लाइट स्टीमुलेटर देखा और बाद में उन्हें नेवल स्टेशन नोरफोक पर निमित्ज वर्ग के विमानवाहक पोत यूएसएस ड्वाइट आइसनहावर का दौरा कराया गया।
राजनाथ सिंह के साथ अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वर्द्धन श्रींगला , रक्षा सचिव डा. अजय कुमार और अन्य आला रक्षा औऱ सैन्य अधिकारी भी थे। इन नौसैनिक स्टेशनों पर भारतीय रक्षा शिष्टमंडल की अगवानी अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन में डिपुटी अंडर सेक्रेटरी आफ डिफेंस डा. जेम्स अंडरसन , नेवल एय़र फोर्स अटलांटिक के कमांडर रियर एडमिरल रायल केली , अमेरिकी नौसेना के डिपुटी असिस्टेंट सेक्रेटरी फ्रांसिस मोर्ले और अन्य आला अधिकारियों ने की।
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी करते हुए कहा कि नेवल एयर स्टेशन ओसियाना औऱ नेवल स्टेशन नोरफोक पर भारतीय रक्षा दल की मेजबानी कर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। भारत औऱ अमेरिका साझा सैनिक अभ्यासों और रक्षा व्यापार के जरिये आपसी रिश्तों को मजबूत कर रहे हैं।
