नई दिल्ली। लखनऊ में पांच से नौ फरबरी तक आयोजित हो रही रक्षा प्रदर्शनी में भाग लेने आए दक्षिण कोरिया के उपप्रधानमंत्री औऱ रक्षा मंत्री ज्योंग क्योंग दू ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर आपसी सहयोग को और गहरा करने के मसले पर चर्चा की।
इस दिवपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा उद्योग सहयोग का रोडमैप आदान प्रदान किया गया। इस रोडमैप में सहयोग के कई क्षेत्रों की पहचान की गई है। इसमें शोध एवं विकास के साझा कार्यक्रम औऱ चेन्नै औऱ लखनऊ में रक्षा गलियारों में दक्षिण कोरियाई कम्पनियों द्वारा भारतीय कम्पनियों के साथ साझा उद्यम बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है।
बैठक के दौरान दोनों रक्षा मंत्रियों ने क्षेत्रीय सुरक्षा हालात पर भी विचारों का आदान प्रदान किया। डेफएक्सपो में दक्षिण कोरिया के भाग लेने के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धन्यवाद दिया। इस प्रदर्शनी में दक्षिण कोरियाई रक्षा कम्पनियां भारी संख्या में भाग ले रही हैं।
