नई दिल्ली। सेनाओं के लिये हथियारों और अन्य शस्त्र प्रणालियों की खरीद के लिये रक्षा मंत्रालय के डिफेंस प्रोक्यूरमेंट प्रोसीजर (डीपीपी) 2020 का दूसरा संशोधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय ने सार्वजनिक करते हुए कहा है कि आम जनता और विभिन्न साझेदार अपने सुझाव और टिप्पणियां 10 अगस्त तक भेज सकते हैं।
यहां रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दूसरा संशोधित मसौदा रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट- https://mod.gov.in/dod/sites/default/files/Amend270720_0.pdf
पर अपलोड कर दिया गया है।
संशोधित खरीद प्रक्रिया में आत्मनिर्भर भारत अभियान की भावनाओं को समाहित किया गया है। संशोधित मसौदा को रक्षा मंत्रालय की समीक्षा समिति ने अंतिम रुप दिया है। गौरतलब है कि डीपीपी-2020 का पहला मसौदा गत 17 अप्रैल को जारी किया गया था और इस पर 08 मई तक आम जनता और साझेदारों से टिप्पणियां और सुझाव मांगे गए थे। आम जनता और साझेदारों से कहा गया है कि अपनी चिंताओं और सुझावों से रक्षा मंत्रालय को अवगत कराएं।
