नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू कश्मीर मसले पर चर्चा छेेेड़़ने की चीन की पहल को भारत ने अस्वीकार कर दिया है औऱ कहा है कि हमने चीन के इस प्रस्ताव को देखा है।
यहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चीन की इस पहल के खिलाफ तीव्र प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश के तौर पर घोषित करने का कदम एक साल पहले पांच अगस्त को उठाए जाने के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का ध्यान खीचंने की कोशिश की है।इसे चीन का समर्थन मिलने पर यहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि चीन ने जम्मू कश्मीर को लेकर इस तरह की पहल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में की है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान औऱ चीन की इस पहल को आगे बढाने में कामयाबी नहीं मिली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की निरर्थक कोशिशों से सबक सीखे।
उल्लेखनीय है कि चीन ने लद्दाख के इलाके को केन्द्र शासित प्रदेश घोषित करने के एक साल हो जाने के मौके पर कहा था कि चीन इसे वैध नहीं मानता है।
