नई दिल्ली/बालासोर। पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनी पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली के उन्नत संस्करण का कल ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
मीडिया खबरों में कहा गया है कि रक्षा सूत्र बताते हैं कि महज 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने में सक्षम पिनाक मार्क- 2 ने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। बता दें कि इस रॉकेट के इसी साल मार्च में राजस्थान की पोखरण टेस्ट रेंज में भी 03 सफल परीक्षण किए गए थे। अब यहां भी परीक्षण की सफलता को सेना की आर्टिलरी क्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Successful flight test of two Pinaka missiles in salvo mode https://t.co/gsuZD6FAxd @DefenceMinIndia @RajnathSingh_in @rajnathsingh @IAF_MCC @indiannavy @adgpi @PIB_India @PIBHindi @IndiaCoastGuard @HQ_DG_NCC @DRDO_India pic.twitter.com/IWMJFDXvbT
— ADG (M&C) DPR (@SpokespersonMoD) December 20, 2019
इस मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है। जिसका प्रक्षेपण कल दोपहर 12:05 बजे चांदीपुर की फायरिंग टेस्ट रेंज पर किया गया।
DRDO सूत्रों के मुताबिक इस शस्त्र प्रणाली को टाटा ट्रक पर रखा गया था जो अत्याधुनिक गाइडेड किट से लैस है तथा इसमें नौवहन नियंत्रण प्रणाली शामिल है।
