नई दिल्ली। मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद एक बार फिर अरुण जेटली ने रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला है। गौरतलब हो कि कल पर्रिकर ने रक्षा मंत्रालय से इस्तीफे दे दिया था और अपना इस्तीफा राष्ट्रपति भवन भेज भी दिया था। उसके बाद राष्ट्रपति ने उसे स्वीकार कर लिया और इस अहम मंत्रालय का जिम्मा अरुण जेटली को सौंपने का अपना आदेश जारी कर दिया। मालूम हो कि पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने से पहले अरुण जेटली ही रक्षा मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।
Arun Jaitley takes charge as defence minister pic.twitter.com/hnraPjpWmq
— ANI (@ANI) March 14, 2017
मनोहर पर्रिकर ने सोमवार सुबह रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा था।
इससे पहले गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने बीजेपी नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने का न्योता दिया। पर्रिकर ने रविवार को ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) ने शर्त रखी थी कि अगर मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा तभी वह समर्थन देंगे।
