लेह। राज्यपाल एनएन वोहरा ने लेह स्थित 14 कापर्स के हेड ऑफिस का दौरा कर हालात का जायजा लिया। कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजे एस पन्नु ने उन्हें LoC और एलएसी की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महामहीम को सेना द्वारा किए जा रहे कार्यों और सुरक्षा हालात से भी अवगत कराया।
डोकलाम विवाद के बाद चीनी सेना ने बीते मंगलवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पैंगोंग झील के निकट दो स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान दोनों सेनाओं के जवानों के बीच हुई झड़प से उपजे तनाव को दूर करने के लिए बुधवार शाम को दोनों सेनाओं के बीच मीटिंग भी हुई थी।
राज्यपाल सैन्य अधिकारी से मुलाकात कर लद्दाख क्षेत्र के चरवाहों और मवेशी पालकों को आ रही समस्याओं के बारे में जाना। उल्लेखनीय है कि डोकलाम मुद्दे को लेकर भारत और चीन दो महीने से तनाव जारी है।

Related Items:Governor, Ladakh, NN Vohra, Rakshak News, गवर्नर, जम्मू-कश्मीर, दौरा, लद्दाख, हालात
Recommended for you
Comments