नई दिल्ली। देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान चीन के साथ रिश्तों को लेकर इशारों में नेपाल को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि भारत की सद्भावना किसी डोर से नहीं जुड़ी है।
सीडीएस जनरल रावत ने नेपाल को नसीहत देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वह स्वतंत्र तौर पर कार्य कर सकता है। उसे श्रीलंका और अन्य देशों से सीखते हुए हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
India's goodwill comes with no strings attached. Nepal is free to act independently in international affairs but must be vigilant & learn from Sri Lanka & other nations which have also signed agreements with other countries in the region: CDS General Bipin Rawat, at an event pic.twitter.com/T2Hc2vps42
— ANI (@ANI) December 17, 2020
जनरल रावत ने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल को दूसरे देशों से सीखना चाहिए, जिन्होंने इस क्षेत्र के अन्य देशों के साथ भी समझौते किए हैं।
