नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के ब्लैक कमांडो को आतंकवाद और अपहरण रोधी अभियानों से निपटने के लिए खास तरह की ट्रेनिंग दिए जाएंगे। इन खास परिस्थितियों का सामना करने और जवानों को मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए योग करवाने के साथ मनोवैज्ञानिक परीक्षणों से भी गुजरना होगा।
NSG द्वारा तैयार ब्लूप्रिंट के मुताबिक, केंद्रीय सुरक्षा बल ने पहली बार कमांडो के नियमित प्रशिक्षण में योग को शामिल किया गया है। विभिन्न योगासनों को नियमित दिनचर्या में शामिल करने से शारीरिक स्वास्थ्य तो बेहतर रहेगा ही मानसिक चुस्ती-फुर्ती में भी इजाफा होगा।

NSG कमांडो योगा करते हुए (प्रतीकात्मक)
एनएसजी ने ब्लैक कैट कमांडो के व्यक्तित्व के चौमुखी विकास लिए नियमित तौर से मानसिक परीक्षण कराए जाने पर भी बल दिया है। इस बार सभी कमांडो की नियुक्ति होते ही उनसे मनोवैज्ञानिक स्क्रीनिंग परीक्षण (पीएसटी) कराया गया। इसके लाभ को देख एनएसजी चाहती है कि नियमित रूप से यह मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराए जाएं। सुरक्षा बल जल्द ही इस काम के लिए एक मनोवैज्ञानिक को नियुक्त करेगी।
