नई दिल्ली। पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालात कभी खराब हो सकते हैं। थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इस बात की आशंका जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ऐसी किसी बी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
बता दें कि जनरल रावत ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब अगस्त में अनुच्छेद- 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन काफी बढ़ गया है।
इससे पहले मंगलवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में थलसेना प्रमुख ने कहा था कि पाकिस्तान को नियंत्रित करने की जरूरत नहीं है।
सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है जो खुद को ही खत्म करने की ओर आगे बढ़ रहा है। पाकिस्तान की स्थिति ऐसी है वह अपने आप ही अनियंत्रित हो रहा है। वह खुद को खत्म करने के रास्ते पर है। बताते चले कि 31 दिसंबर, 2016 को सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद जनरल रावत ने घाटी में सीमा पार से आतंकवाद से निपटने में आक्रमक नीति अपनाने में अहम भूमिका निभाई है।
