जम्मू। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। नापाक पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 02 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए।
खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया और भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके 02 सैनिकों को ढेर कर दिया और एक पोस्ट तबाह कर दी।
Army sources: Ceasefire violation by Pakistan in Tangdhar and Kanzalwan sector in Jammu and Kashmir. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) December 21, 2019
पाकिस्तान ने पलांवाला सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। सूत्रों के मुताबिक पाक सैनिकों के शव LoC पर पड़े हुए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार रात पाकिस्तान ने अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था।

Related Items:enemy, featured, Indian Army, Pak soldiers, जांबाज जवान, दुश्मन, पाक सैनिक, भारतीय सेना, मुंहतोड़ जवाब
Recommended for you
Comments