श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एचएमटी इलाके में गुरुवार दोपहर संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। मीडिया खबरों के मुताबिक इस हमले में 02 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। पहले कहा गया था कि दो जवान जख्मी हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की और फिर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश जारी है।
कश्मीर के आईजी ने बताया कि 03 आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की है। उन्होंने कहा कि हम शाम तक तहकीकात के बाद साफ कर देंगे कि इस हमले में किस आतंकियों का हाथ है। फिलहाल यह पता चला है कि इन तीनों में से 02 पाकिस्तानी और एक स्थानीय हैं। ये तीनों आतंकवादी हमले को अंजाम देने के बाद एक कार में सवार होकर भागने में कामयाब रहे।

Related Items:featured, Martyred, security forces, Soldiers, Srinagar, Suspected militants, जवान शहीद, श्रीनगर, संदिग्ध आतंकी, सुरक्षाबल, हमला
Recommended for you
Comments