जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाए आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। श्रीनगर के हरिसिंह स्ट्रीट में गुरुवार को आतंकी एक दुकानदार को सरेआम गोलियों से छलनी कर देते हैं। इस मामले से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार है।
बुधवार को श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ कई घंटे चली मुठभेड़ में 03 आतंकी मारे गए हैं। मारे गए संदिग्धों की पहचान की जा रही है। मंगलवार को एचएमटी इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इमारत को घेर लिया था।
Jammu and Kashmir: Shopkeeper shot dead by terrorists at Hari Singh High Street in Srinagar. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 31, 2020
सेना के मुताबिक आतंकियों को सरेंडर करने को कहा गया पर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में अब तक 03 आतंकी मारे जा चुके हैं, पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है। कहा जा रहा है कि ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी हैं। मुठभेड़ हाइवे के नजदीक हुआ था, इस कारण वहां पर आवाजाही रोक दी गई है।
