पंजाब रेजिमेंट भारतीय सेना का सबसे सुसज्जित सैन्य-दल है। जो हर युद्ध में अपनी जांबाजी निडरता और पराक्रम का परचम लहराता रहा है। वर्ष 1999 की करगिल जंग में शहीद हुए कैप्टन सौरभ कालिया और कैप्टन अमित भारद्वाज का पराक्रम और अदम्य साहस इसकी मिसाल है। सेना की शान इस जांबाज रेजिमेंट से जुड़ी कुछ ख़ास बातें हम आपको बता रहे हैं।
लेफ्टिनेंट रविकांत शर्मा के नेतृत्व में किया मार्च
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर की एक टुकड़ी ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। पंजाब रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट रविकांत शर्मा के नेतृत्व में दो जेसीओ व 144 जवानों ने गणतंत्र दिवस परेड पर राजपथ में अपनी शानदार प्रतिभा, उमंग व अद्वितीय महिमा का प्रदर्शन कर तीनों सेनाओं में बेस्ट मार्चिंग दल का ख़िताब अपने नाम किया।

Related Items:featured, Indian army's pride, Punjab Regiment, Rakshak News, पंजाब रेजिमेंट, भारतीय सेना
Recommended for you
Comments