तेजपुर। मेजर जनरल पी. एस. बहल ने कल प्रतिष्ठित रेड हार्न्स डिवीजन की कमान संभाल ली। बहल दूसरी पीढी के सेनाधिकारी हैं। उन्होंने 15 दिसम्बर 1984 को असम रेजीमेंट में जनरल ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त किया था। दूसरी तरफ आज मेजर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मेजर जनरल एमवी चंद्रन से असम राइफल्स (EAST) के महानिदेशक का कार्यभार सम्भाल लिया।
Major General PS Behl (right) took over as General Officer Commanding, Red Horns Division from Major General Rajeev Sirohi today @adgpi pic.twitter.com/Nh5uM7Thb0
— EasternCommand_IA (@easterncomd) March 18, 2017

मेजर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मेजर जनरल एमवी चंद्रन से असम राइफल्स (EAST) के महानिदेशक का कार्यभार सम्भाल लिया।
मेजर जनरल बहल देश और विदेश में प्रशिक्षण और स्टाफ समेत विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्हें पश्चिमी और पूर्वोत्तर युद्धक्षेत्र में कई बडे ऑपरेशंस का व्यापक अनुभव है। उन्होंने मोजाम्बिक में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा संचालन में हिस्सा लिया है और न्यूयॉर्क में यूएन डीपीकेओ के साथ अस्थायी रूप से काम किया है।
जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) बहल ने पूर्वोत्तर भारत में अपने पिछले अनुभवों के आधार पर आश्वासन दिया कि रेड हार्न्स डिवीजन असम के लोगों के साथ पहले की तरह खड़ी रहेगी।
