जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक बार फिर आतंकियों ने नापाक हरकत की है। गुरुवार को 44 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पाट्री पर आतंकियों ने हमला कर दिया। उनकी ओर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। हालांकि पुलिस ने बताया कि हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
मीडिया खबरों के बाद हमले के बाद सेना ने बिना देर किए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के द्रुबगाम इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। सूत्रों ने बताया कि सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मिलकर यह तलाशी अभियान चला रही है।
गौरतलब है कि पूरे इलाके सील कर दिया गया है।

Related Items:army, featured, militants, patrolling party, Pulwama, आतंकियों, पुलवामा, पेट्रोलिंग पार्टी, भारतीय सेना, हमला
Recommended for you
Comments