नई दिल्ली। सेना के मेजर एल. रेम्बो सिंह कल जम्मू-कश्मीर के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में विषम मौसम के शिकार हो गए। खाई में उनका वाहन गिरने से उनकी मौत गई। वह वहाँ सामरिक ड्यूटी पर थे। दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र और बेहद खराब मौसम के बावजूद वह ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

सड़क हादसे में सेना के शहीद मेजर एल. रेम्बो सिंह को श्रद्धांजलि देते अफसर
उपलब्ध जानकारी के अनुसार रेम्बो सेना के काफिले के साथ तान्ग्त्से से कारू जा रहे थे। वह आपरेशनल सामान ले जाने वाले वाहनों के काफिले की अगुवाई कर रहे थे। बेहद दुर्गम रास्ता होने से अचानक उनका वाहन सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा। वह अपने पीछे पत्नी और 3 साल का बेटा छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का नाम ओ. सुरमाला चानू और बेटे का नाम नियु लेरेन लकपम है।

Related Items:पूर्वी लद्दाख, मेजर एल. रेम्बो सिंह, सेना
Recommended for you
Comments