भारतीय सेना की बहादुरी और इतिहास के बारे में कौन नहीं जानता। भारतीय सेना की हर रेजिमेंट अपने आप में गौरव और बहादुरी की मिसाल है। यश और कीर्ति के इतिहास से सुशोभित भारतीय सेना की कई रेजिमेंट तो कई दशक पुरानी हैं। आज हम आपको बताएंगे भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट्स में से एक ‘मद्रास रेजिमेंट’ की कुछ रोचक बातें-
साल 1750 के दशक में हुआ मद्रास रेजिमेंट का गठन
मद्रास रेजिमेंट का गठन साल 1750 के दशक में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा मद्रास में फ्रांसीसियों के बढ़ते दबाव से निपटने के लिए किया गया था। अगस्त 1758 में सैनिकों के भर्ती कर हर कंपनी में 100 जवानों को भर्ती किया गया था। जिससे ब्रिटिश राज का वर्चस्व फ़्रांस से ज्यादा रहे।

Related Items:East India Company, featured, Indian Defence News, Latest Defence News, Oldest regiment, ईस्ट इंडिया कंपनी, ऑपरेशन पवन, पुरानी रेजिमेंट, भारत, मद्रास रेजिमेंट
Recommended for you
Comments