नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह को भारतीय सेना के नए इंजीनियर इन चीफ के तौर पर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह सीमा सड़क संगठन (BRO) के महानिदेशक हैं। वह 01 दिसंबर को सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे।
नेशनल डिफेंस एकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह को महानिदेशक सीमा सड़क के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्हें 24 दिसंबर 1982 को कोर ऑफ इंजीनियर्स में नियुक्त किया गया था। जिसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सड़क कार्य बल की कमान संभाली।
बता दें कि वह भूटान, मुंबई (नौसेना) में चीफ इंजीनियर और मुख्य अभियंता मुख्यालय पूर्वी कमान में प्रोजेक्ट दन्तक के चीफ इंजीनियर भी रह चुके हैं। उन्होंने जनरल डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, उच्च कमान और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज पाठ्यक्रम से स्नातक किया है।
गौरतलब है कि मेजर जनरल राजीव चौधरी को सीमा सड़क संगठन के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। पाक और चीन के बॉर्डर के साथ सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए BRO ही जवाबदेह है।
