नई दिल्ली। भारतीय सेना आपको नौकरी पाने का सुनहरा मौका दे रही है। किसी भी स्ट्रीम से बीई या बीटेक करने वाले युवा इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। ये भर्तियां शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल कोर्स के अन्तर्गत की जा रही है। बता दें कि यहां लड़के और लड़कियां दोनों के लिए मौके हैं।
इन पदों पर होनी है भर्ती-
शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) 56 पुरुष (अप्रैल, 2021 से कोर्स शुरू)- 175 पद
शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) 27 महिलाएं (अप्रैल, 2021 से कोर्स शुरू)-14 पद
वैकेंसी-
सिविल- पुरुष के लिए 49, महिलाओं के लिए 03 पद
मैकेनिकल– 15 (पुरुष), 01 (महिला)
इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स- 16 (पुरुष), 02 (महिला)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन– 21 (पुरुष), 02 (महिला)
इलेक्ट्रॉनिक्स- 03 पद (केवल पुरुष उम्मीदवार)
माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोवेव- 03
आर्किटेकचर- 01 (पुरुष), 01 (महिला)
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी- 01
एयरोनॉटिकल- 05 (पुरुष), 01 (महिला)
एवियॉनिक्स- 05
इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन- 05
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 02 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन- 02 पद
टेक्सटाइल- 01 पद
ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग- 01
कुल पदों की संख्या- 191
वेतन-
56,100 प्रति माह से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक (लेवल 10 के मुताबिक)
योग्यताएं-
मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 20 और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन के लिए करें लॉग इन- joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि-
आवेदन करने के लिए कोई राशि जमा नहीं करनी है। उम्मीदवार 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
