नई दिल्ली। भारत के सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का 03 दिवसीय नेपाल दौरे के लिए काठमांडू पहुंचे हैं। पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर मनमुटाव चल रहा है। इस लेहाज से भारतीय सेना प्रमुख का यह दौरा काफी अहम देखा जा रहा है।
सेना प्रमुख अपने नेपाल दौरे पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित नेपाली समकक्ष जनरल पूरन चंद थापा से मुलाकात करेंगे। वह नेपाली सेना के आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में स्टूडेंट-ऑफिसर्स को संबोधित भी करेंगे।
General MM Naravane #COAS proceeded on a three day visit to #Nepal. The visit aims to further strengthen strategic and defence cooperation between the two countries. The #COAS will be conferred with honorary rank of General of Nepali Army tomorrow.#IndiaNepalFriendship pic.twitter.com/bVXnvLfkMw
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) November 4, 2020
इस यात्रा से पहले सेना प्रमुख नरवणे ने अपने इस दौरे को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे से भारत और नेपाल की दोस्ती को बल मिलेगा।
भारतीय सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि भारत और नेपाल के रिश्तों को मजबूत करने के लिए मैं काठमांडू जा रहा हूं। मुझे इस तरह के निमंत्रण पर नेपाल जाने और अपने समकक्ष जनरल थापा से मिलने की खुशी है। मुझे भरोसा है कि यह यात्रा सेनाओं को मजबूत करने वाले बंधनों और दोस्ती को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
