भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को सियाचिन बेस कैंप जाकर वहां तैनात जवानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। जनरल बिपिन रावत के साथ उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबू भी साथ थे। दोनों ने सियाचिन युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद दोनों लेह और फिर श्रीनगर के लिए निकल गए। वहां उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और वहां तैनात सैनिकों की हौसला आफजाई की।
थल सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल रावत का यह सियाचिन और श्रीनगर का पहला दौरा था। कश्मीर से जनरल रावत का वास्ता पुराना है। वह 2011-2012 में सेना की डैगर डिवीजन को कमांड कर चुके हैं। आरआर सेक्टर में भी वह 2006-2007 में तैनात रहे। उन्होंने कश्मीरियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि सेना उनका पूरा ख्याल रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Items:Bipin Singh Rawat, General, Indian Army, Rakshak News, Siachen, जनरल, बिपिन सिंह रावत, भारतीय थल सेना, भारतीय सेना, रक्षक न्यूज
Recommended for you
Comments