श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान राज्य पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया। मारे गये आतंकियों के पास से तीन एके- 47 राइफल्स बरामद की गई हैं।
इस बीच आतंकियों के खात्मे के बाद पैदा हुए तनाव के मद्देनजर प्रशासन ने पूरे सोपोर, बारामुला, हंदवाड़ा और बांदीपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी पूरी तरह बैन कर दिया है। स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी गई है।
More visuals from Sopore encounter: Three LeT terrorists killed by security forces in J&Ks Sopore, 3 AK-47 rifles recovered. pic.twitter.com/qmRU1gL1nT
— ANI (@ANI) August 5, 2017
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को अपने तंत्र से पता चला था कि लश्कर के तीन आतंकी अमरगढ़, सोपोर में छिपे हैं। इन आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना की 52 RR के साथ-साथ CRPF की 92, 172 और 179वीं वाहिनी के जवानों व राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल LoC के जवानों के ज्वाइंट फोर्सेज ने एक तलाशी अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने जैसे ही घेराबंदी करते हुए जामिया इलाके में प्रवेश किया, वहां छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने उनके मंसूबों को नाकाम करते हुए उन्हें चारों ओर से घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को सरेंडर के लिए भी कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुए और फायरिंग करते रहे। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब तीन घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही, जिसमें तीनों आतंकी मारे गए। उन मारे गए आतंकवादियों में से दो की पहचान हाजिन बांदीपोर के रहने वाले आबिद हमीद मीर उर्फ अरहान, जावेद अहमद डार निवासी खानपोरा बारामुला के रुप में हुई है। तीसरे आतंकी की पहचान के लिए तफ्तीश की जा रही है।
