फर्रुखाबाद। सिख लाइट इनफेंट्री रेजिमेंटल सेंटर के 276 रणबांकुरे देश सेवा की शपथ लेकर भारतीय थल सेना में शामिल हो गए। परेड की सलामी सेंटर की कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस जामवाल ने ली। इस दौरान ट्रेनिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन रिक्रूट को पदक लगाकर सम्मानित किया गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक सर्द हवाओं और घने कोहरे के बीच पासिंग आउट परेड हुई। कमांडर के इशारों पर ड्रिल का सुंदर प्रदर्शन परिजनों को भाया और दर्शक दीर्घा तालियों से गूंज उठी। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और रेजिमेंटल कलर लिए जांबाज सैनिकों की टुकड़ी जैसी ही दर्शक दीर्घा के सामने से गुजरी सभी ने उन्हें सम्मान दिया और सैल्यूट किया।
खबर के मुताबिक जांबाज सैनिकों को देश सेवा में सदैव तत्पर रहने और आवश्यकता पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान से भी पीछे न हटने की शपथ दिलाई गई।
सेंटर कमांडेंट जामवाल ने जवानों को संबोधित करते हुए उनके सैन्य जीवन की शुरुआत पर बधाई दी।
