नई दिल्ली। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भारत यात्रा के लिए निकले जम्मू-कश्मीर के छात्रों से शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात की। यहां उन्होंने 18-23 वर्ष की उम्र के बीस छात्रों तथा एक शिक्षक के समूह से अपने अनुभव साझा किए। ये छात्र जम्मू-कश्मीर के छात्र पट्टन क्षेत्र के रहने वाले हैं।
आर्मी प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में तैनाती के दौरान हासिल अनुभवों को बताया। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से कड़ी मेहनत करने और अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए भी प्रेरित किया।
भारत यात्रा का उद्देश्य शैक्षणिक तथा प्रेरक यात्राओं के माध्यम से छात्रों में देश की समृद्ध विरासत से रुबरु करवाना है। साथ ही यात्राएं विकास और औद्योगिक पहल करने का नजरिया प्रदान करती हैं। ऐसी यात्राएं युवाओं में विभिन्न करियर विकल्पों को उजागर करती हैं और उन्हें विशेष शख्सियतों के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाती हैं।
