नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (सीओएएस) आज (17 दिसंबर) से 20 दिसम्बर तक तंजानिया और केन्या का आधिकारिक द्विपक्षीय दौरे पर रहेंगे। यात्रा के दौरान सीओएएस के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य एवं राजनीतिक पदक्रम के साथ बातचीत करेंगे जिसका उद्देश्य रक्षा सहयोग को बढ़ाना एवं सुदृढ़ करना है। सेनाप्रमुख तंजानिया के नेशनल डिफेंस कॉलेज तथा प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों की भी यात्रा करेंगे।
General Bipin Rawat #COAS and Mrs Madhulika Rawat arrived at Dar es Salaam today for an official visit to #Tanzania, where they were received by the Tanzania Army Chief. This is the first ever visit of #COAS to Tanzania. #IndianArmy pic.twitter.com/CPGtCvdezy
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 17, 2018
सेनाप्रमुख का तंजानिया में रक्षा एवं राष्ट्रीय सेवा मंत्री डॉ. हुसैन अली मिनई और तंजानिया रक्षा बलों के प्रमुख जनरल वेनांस एस माबेओ एवं केन्या में राजदूत रेसेल ऑवौर ओमामो, एससी, रक्षा कैबिनेट सचिव एवं केन्या रक्षा बलों के डिफेंस फोर्स प्रमुख जनरल सैमसन मवाथेथे से मिलने का कार्यक्रम है।
अफ्रीकी देशों के दौरे का उद्देश्य तंजानिया एवं केन्या के साथ सैन्य संबंधों को बढ़ावा देना है जो पिछले कई वर्षों के दौरान विकसित हुआ है।
