एफ- 16 ब्लाक-70 किस्म के विमान के निर्माता लॉकहीड मार्टिन का दावा है कि इस विमान में पांचवीं पीढ़ी के अमेरिकी लड़ाकू विमानों की कई विशेषताएं होंगी । यह दुश्मन के विमानों को और अधिक दूरी से देख सकता है औऱ उससे दागी मिसाइलों से बचने यानी आत्मरक्षा के लिये विशेष फ्लेयर डिस्पेंसर और डिकाय प्रणाली लगी है। रात के समय भी यह पूरी मारक क्षमता के साथ दक्ष है। आज आपको बताने जा रहे हैं लड़ाकू विमान F- 16 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-
जमीन, हवा और समंदर के ऊपर के लक्ष्यों पर रहती है चौकस नजर
एफ- 16 के ब्लाक- 70 में एपीजी- 83 रडार लगा है जिसे इलेक्ट्रानिकली स्कैंड एरे रडार (AESA) कहते है। जो जमीन, हवा और समंदर के ऊपर के लक्ष्यों पर चौकस निगाह रख सकता है। यह रडार सबसे चुनौतीपूर्ण इलेक्ट्रानिक युद्ध माहौल में काम करता है जो पुरानी किस्म के रडारों की तुलना में पांच गुना अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकता है।
