भारतीय वायुसेना की ताकत, जांबाजी और पराक्रम में उसका आज भी कोई सानी नहीं है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह दुनिया के शक्तिशाली देशों की वायुसेनाओं में से किसी भी तरह कम नहीं है। वक्त के साथ-साथ इंडियन एयरफोर्स और भी ताकतवर बन रही है। आज इंडियन एयरफोर्स के पास ऐसे कई अत्याधुनिक फाइटर जेट हैं जो पलक झपकते ही दुश्मन का काम तमाम करने में सक्षम हैं। आज हम आपको बता रहे है एयरफोर्स के ऐसे एयरक्राफ्ट और लड़ाकू विमानों के बारे में जो इंडियन एयरफोर्स की शान और जान हैं :-
मिग-29 (MIG-29)
2445 kmph की रफतार से उड़ने वाला यह विमान अपने मिसाइल्स से दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकता है। रूस में बना मिग-29 एयर सुपिरियॉरिटी फाइटर जेट है, जो रडार कंट्रोल्ड मीडियम रेंज की मिसाइलों से दुश्मनों पर अटैक करने में सक्षम है।

Related Items:Boeing_C-17_Globemaster, c-130-harcules, dassault-rafale, featured, fighter planes, Indian Air Force, Mig-29, Rakshak News, Su 30 MKi, Tejas-iaf, नाज, भारतीय वायुसेना, मिराज-2000, लड़ाकू विमानों
Recommended for you
Comments