शुरुआत से लेकर अब तक दुनिया में कुल 27 सैन्य अटैक हेलिकॉप्टर रहे हैं। हरेक हेलिकॉप्टर की अपनी खासियत रही है। बदलती तकनीक और वक्त ने हेलिकॉप्टरों का स्वरूप बेहद बदल दिया है। आज हम आपको 10 ऐसे हेलिकॉप्टरों के बारे में बता रहे हैं जो अपनी खासियतों की वजह से दुनियाभर में चर्चित हैः
Mil Mi-24 Hind (रूस)
Mi-24 दुनिया में सर्वाधिक विख्यात असॉल्ट हेलिकॉप्टर गनशिप्स, अटैक हेलिकॉप्टर एवं कम क्षमता का ट्रूप ट्रांसपोर्ट है जो कम से कम 50 देशों की वायु सेनाओं के साथ सेवा में बना हुआ है। सोवियत संघ की सेना और उसके सहयोगियों के लिए इस हेलिकॉप्टर का बड़े पैमाने पर उत्पादन हुआ। हालांकि एमआई -24 का निर्माण 1991 में बंद हो चुका है लेकिन अभी भी यह अब तक बने सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक उन्नत अटैक हेलिकॉप्टरों में से एक माना जाता है। एमआई -24 में 23 एमएम का दोहरे बैरल वाला तोप है और यह 9M17P स्कोर्पियन (AT-2 Swatter), 9M114 Shturm (AT-6 Spiral) टैंक रोधी मिसाइलें ले जा सकता है।
