नई दिल्ली। एयर मार्शल एम एस जी मेनन ने यहां वायुसेना मुख्यालय में प्रशासन के प्रभारी अफसर यानी एयर आफीसर इन चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन का दायित्व एक जनवरी को सम्भाल लिया।
विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित एयर मार्शल मेनन दिसम्बर, 1982 मे वायुसेना में भर्ती हुए थे।उन्होंने कालेज आफ एयर वारफेयर से हायर एयर कमांड का कोर्स किया है। वह वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विजेस स्टाफ कालेज के स्नातक हैं। वह देश के प्रतिष्ठित नैशनल डिफिंस कालेज के भी स्नातक हैं।
Air Marshal MSG Menon VSM took over as Air Officer-in-Charge Administration (AOA) of Indian Air Force on 01 Jan 2020. He succeeded Air Marshal PP Bapat VSM. pic.twitter.com/3XqtM8J8iz
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 1, 2020
एय़र मार्शल मेनन सर्वोच्च दर्जा वाले एय़र ट्रैफिक कंट्रोलर रह चुके हैं। उन्होंने एक प्रमुख वायुसैनिक अड्डे पर एक आपरेशनल रेडार यूनिट की कमान सम्भाली है। वह कोयम्बतूर स्थित वायुसेना प्रशासनिक कालेज के कमांडांट भी रह चुके हैं। वह वायुसेना मुख्यालय में एयर ट्रैफिक सर्विसेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
प्रशासन का मौजूदा दायित्व सम्भालने के पहले वह वायुसेना मुख्यालय में वर्क्स एंड सेरेमोनियल्स के महानिदेशक भी रह चुके हैं। वह वायुसेना मुख्यालय में असिस्टेंट चीफ आफ एय़र स्टाफ का दायित्व भी सम्भाल चुके हैं।
