नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने बैंगलुरु में हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लि. (HAL) द्वारा डिजाइन और विकसित किये गए लडाकू हेलिकॉप्टर लाइट कम्बैट हेलिकॉप्टर पर पहली बार उड़ान भर कर खुद इसकी गुणवत्ता को परखा। हेलिकॉप्टर ने दोपहर 11.45 पर उड़ान भरी और करीब एक घंटे तक उड़ता रहा।
वायुसेना प्रमुख के साथ HAL के डिप्टी चीफ टेस्ट पायलट विंग कमांडर (रि) एस पी जान साथ थे। एलसीएच पर अपनी पहली उड़ान को काफी अच्छा बताते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर पर लगाए गए महत्वबपूर्ण सेंसर और अन्य उड़ान उपकरणों को उन्होंने देखा। उन्होंने कहा कि अच्छे डिजाइन एवं विकिस प्रयासों की वजह से एलसीएच एक शक्तिशाली हवाई मंच बना है।
Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal #RKSBhadauria flew a sortie on the LCH at HAL, Bengaluru on 20 Nov 20. He was recieved by Dr R Madhavan CMD HAL. CAS interacted with the test crew, engineers and ground crew involved with the LCH programme. pic.twitter.com/ZYip3dpDLy
— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 20, 2020
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि वायुसेना इस हेलिकॉप्टर को जल्द शामिल करने की प्रतीक्षा में है। उन्होंने भरोसा जाहिर किया कि हिंदुस्तान ऐरोनाटिक्स इस हेलिकॉप्टर के त्वरित उत्पादन पर ध्यान देगी।
हिंदुस्तान एरोनिक्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आऱ माधवन ने वायुसेना प्रमुख को धन्यवाद देते हुए कहा कि हैल एलसीएच के उत्पादन की तैयारी में जुटा है। यह हेलिकॉप्टर वायुसेना की जरूरतों को पूरा करेगा।
