डसॉल्ट मिराज- 2000 लड़ाकू विमान 29 जून, 1985 में भारतीय वायुसेना की नंबर- 7 स्क्वाड्रन में औपचारिक रूप से शामिल किया गया था। करगिल युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाने वाला मिराज लड़ाकू विमान अब और ज्यादा ताकतवर और घातक बन चुका है।
1999 में करगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों दिया था करारा जवाब
1999 में करगिल युद्ध के दौरान मिराज 2000 ने अहम भूमिका निभाते हुए दुश्मन की रीढ़ तोड़ दी थी। मिराज द्वारा दागे गए लेजर गाइडेड बम ने दुश्मन के अहम बंकरों को ध्वस्त कर दिया था।

Related Items:featured, Kargil war, Mirage-2000, Pakistani Army, करगिल युद्ध, पाकिस्तानी सेना, भारतीय वायुसेना, मिराज-2000, लड़ाकू विमान, स्क्वाड्रन
Recommended for you
Comments