नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने अपने शौर्य-पराक्रम का परिचय देते हुए आज तड़के नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बालाकोट पर जहां हमला किया है वह सीमा से 88 किलोमीटर दूर है। आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद जैसे ही इसकी खबरें मिलीं यह सवाल उठने लगा कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट में हुआ है या फिर पाकिस्तान स्थित खैबर पख्तुनख्वा वाले बालाकोट में।
बाद में यह साफ हो गया कि यह हमला भारत ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में किया है। पाकिस्तान के पत्रकार मुशर्रफ जैदी ने ट्वीट कर लिखा- जिस बालाकोट में यह हमला हुआ है वो आजाद कश्मीर में नहीं है। जहां भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में बम गिराए हैं तो वह LoC के भी पार है।
बाद में पाकिस्तान ने भी हमले की पुष्टि कर दी।

Related Items:Balacot, featured, IAF, Indian Defence News, LoC, located, terrorists, आतंकी, नेस्तानाबूद, बालाकोट, वायुसेना
Recommended for you
Comments