असम में भारतीय वायुसेना के माइक्रोलाइट Virus SW-80 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इस विमान में सवार दोनों पायलट्स कि मौत हो गई है। यह दुर्घटना गुरुवार को माजुली द्वीप के सुमोयमारी चापोरी क्षेत्र में हुई है। वायुसेना का हेलिकॉप्टर दोपहर बाद तकरीबन 1:30 बजे जोरहट (असम) के रॉविराह हवाई अड्डे से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ा था, लेकिन कुछ ही समय बाद दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना का कारण तकनीकी दिक्कतें बताई जा रही हैं।
#SpotVisuals Assam: An Indian Air Force Microlight Virus SW-80 crashed around 1200 hrs today, after getting airborne from Air Force Station Jorhat, for a routine sortie. Two pilots lost their lives in the crash. pic.twitter.com/i1M4RM3fs6
— ANI (@ANI) February 15, 2018
तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब रक्षा विभाग और वायुसेना के जवान माजुली द्वीप से होकर गुजर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में तकनीकी दिक्कतों के कारण दुर्घटना होने की बात सामने आई है।
