राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) दुनिया की पहली ऐसी अकादमी है जहां आर्मी, नेवी तथा एयर फोर्स के लिए एक साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। यह महाराष्ट्र, पुणे के करीब खडकवासला में स्थित है। 8,022 एकड़ में फैली है यह अकादमी। इसकी स्थापना के लिए झील के किनारे वाला स्थान चुना गया था जो अरब सागर और अन्य मिलिट्री अकादमी के नजदीक है, यहां लोहेगांव के नजदीक ही एक एयरबेस के साथ-साथ स्वास्थ्यप्रद जलवायु है। इस अकादमी के बारे में आइये जानते हैं कुछ खास बातें :
इस वर्ष हुई थी स्थापना

NDA कैडेट्स (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की जरूरत दूसरे विश्व युद्ध के बाद महसूस हुई। इसकी स्थापना के लिए वर्ष 1945 में एक समिति गठित की गई। समिति ने विभिन्न पहुलओं पर विचार के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की। अक्टूबर 1949 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ने NDA की नींव रखी और 16 जनवरी 1955 को इसका उद्घाटन हुआ।
