‘रॉयल इनफील्ड’ और भारतीय सेना एक दूसरे से अनजान नहीं हैं या यूं कहें कि यानी बुलेट का सेना से बहुत पुराना संबंध है। यहां तक कि विश्व युद्ध के दौरान भी इस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया और आज तक भी यह बाइक कई देशों की सेनाओं की पहली पसंद है। आजादी के बाद से बुलेट ने सैन्य बाइक के रूप में देश में एक अलग पहचान बनाई और आज बुलेट न सिर्फ सेना बल्कि आम लोगों के लिए भी स्टेटस सिम्बल बनी हुई है। आखिर आम लोगों में क्यों खास है और क्यों सेना की शान है बुलेट। आइये जानते हैं कुछ खास और रोचक बातें :
छोटे बिजनेस से शुरू हुई थी कम्पनी
ब्रिटिश कम्पनी रॉयल एनफील्ड ने दरअसल, शुरुआत में एक हथियार बनाने वाली कम्पनी के रूप में बिजनेस शुरू किया था जिसकी ‘एनफील्ड राइफल’ काफी प्रसिद्ध थी। बाद में इसने साइकिल व कार बनाना शुरू किया और इसे साइकिल कम्पनी के नाम से भी पहचाना जाने लगा।

Related Items:'रॉयल एनफील्ड', featured, Indian Air Force, Indian Army, Indian Defence News, Rakshak News, अमेरिका, गणतंत्र दिवस परेड, जापान, दक्षिण अमेरिका, पकिस्तान, पंजाब, भारत, भारतीय सेना, हर्ले डेविडसन
Recommended for you
Comments