रेवाड़ी। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर यादव समाज का आंदोलन और तेजी पकड़ रहा है। उनका कहना है कि यह मांग हमारी आज की नहीं 100 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है। समाज के लोगों ने स्थानीय राजीव चौक के निकट सभा की और अपनी बात को रोष भरे बन से जाहिर किया। सभा के बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग इसलिए कि जा रही है कि गत एक शताब्दी में भारतीय सेना में अहीर जवानों का त्याग कहीं ज्यादा है। हजारों अहीर युवाओं ने पहले और दूसरे युद्ध में भाग लिया है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
सभा में अपनी बात रखते हुए पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने यहां तक कहा या तो सेना में अहीर रेजिमेंट बनाई जाए या फिर बाकि सभी रेजिमेंट खत्म की जाए। आंदोलन तेजी पकड़ चुका है और हम पीछे हटने वाले नहीं।

Related Items:Ahir Regiment, featured, old demand, Rakshak News, Rewari, अहीर रेजिमेंट
Recommended for you
Comments